लोक मान्यताओं के अनुसार अतीत का महाभारत कालीन गौरव मंडित विराट नगर परिवर्तन की अनवरत प्रक्रिया से गुजरता हुआ आज शहडोल के रूप में जीवित है| पावन सलिला नर्मदा एवं सोन का उद्गम स्थल प्रसिद्ध तीर्थ अमरकंटक शहडोल जिले में ही 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|
गरिमा में अतीत का स्वामी या नगर प्रकृति के उदार अनुग्रह का पात्र है पर्वत श्रेणियों नदियों और व्यापक बंसी के सौंदर्य के मध्य बसाया नगर कटनी बिलासपुर रेलवे लाइन पर कटनी से 126 किलोमीटर दूर स्थित है|...